हम ढाई अक्षरों में बँधे हैं
ढाई अक्षर की 'विद्या' और ढाई अक्षर की 'मुक्ति'
ढाई अक्षर के 'ब्रह्मा' और ढाई अक्षर की 'सृष्टि'
ढाई अक्षर के 'विष्णु' और ढाई अक्षर की 'लक्ष्मी'
ढाई अक्षर के 'शंभु' और ढाई अक्षर की 'सत्ति'
ढाई अक्षर की 'दुर्गा' और ढाई अक्षर की 'शक्ति'
ढाई अक्षर की 'रिद्धि' और ढाई अक्षर की 'सिद्धि'
ढाई अक्षर के 'कृष्ण' और ढाई अक्षर की 'कांता'
ढाई अक्षर की 'श्रद्धा' और ढाई अक्षर की 'भक्ति'
ढाई अक्षर का 'त्याग' और ढाई अक्षर का 'ध्यान'
ढाई अक्षर की 'पृथ्वी' और ढाई अक्षर का 'ज्ञान'
ढाई अक्षर की 'इच्छा' और ढाई अक्षर की 'तुष्टि'
ढाई अक्षर का 'धर्म' और ढाई अक्षर का 'कर्म'
ढाई अक्षर का 'भाग्य' और ढाई अक्षर की 'व्यथा'
ढाई अक्षर का 'ग्रन्थ' और ढाई अक्षर का 'सन्त'।
ढाई अक्षर का 'वक्र' और ढाई अक्षर का 'तुण्ड'
ढाई अक्षर का 'शब्द' और ढाई अक्षर का 'अर्थ'
ढाई अक्षर का 'सत्य' और ढाई अक्षर की 'मिथ्या'
ढाई अक्षर की 'श्रुति' और ढाई अक्षर की 'ध्वनि'
ढाई अक्षर की 'अग्नि' और ढाई अक्षर का 'कुण्ड'
ढाई अक्षर का 'मन्त्र' और ढाई अक्षर का 'यन्त्र'
ढाई अक्षर की 'श्वांस' और ढाई अक्षर के 'प्राण'
ढाई अक्षर का 'जन्म' और ढाई अक्षर की 'मृत्यु'
ढाई अक्षर की 'अस्थि' और ढाई अक्षर की 'अर्थी'
ढाई अक्षर का 'प्यार' और ढाई अक्षर का 'युद्ध'
ढाई अक्षर की 'बुद्धि' और ढाई अक्षर के 'बुद्ध'
ढाई अक्षर का 'मित्र' और ढाई अक्षर का 'शत्रु'
ढाई अक्षर का 'प्रेम' और ढाई अक्षर की 'घृणा'
ढाई अक्षर का 'वक़्त्त' और ढाई अक्षर का 'अन्त'।।
(©गोलेन्द्र पटेल / 01-03-2019)
(शिक्षार्थी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी)
संपर्क सूत्र :-
डाक पता - ग्राम-खजूरगाँव, पोस्ट-साहुपुरी, तहसील-मुगलसराय, जिला-चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत।
पिन कोड : 221009
व्हाट्सएप नं. : 8429249326
ईमेल : corojivi@gmail.com
(दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए अनमोल ख़ज़ाना)
YouTube :-
Facebook :-
Blog :-
Twitter (X) :-
Instagram :-
CONTACT
Email : - corojivi@gmail.com
Whatsapp : 8429249326
#golendragyan #golendrapatel #golendrapatelkavi #golendra #गोलेन्द्रपटेल #गोलेन्द्र_पटेल #गोलेन्द्र #गोलेंद्र
No comments:
Post a Comment