Golendra Gyan

Tuesday, 21 April 2020

स्वयं प्रकाश जी को श्रद्धांजलि : गोलेन्द्र पटेल



जन संस्कृति मंच ने प्रसिद्ध कथाकार स्वयंप्रकाश को दी श्रद्धाजंलि
जन संस्कृति मंच दुर्ग-भिलाई इकाई द्वारा दिनांक 8 दिसंबर 2019 को नेहरू सांस्कृतिक भवन, सेक्टर-1, भिलाई में प्रसिद्ध कथाकार के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
चर्चित कथाकार कैलाश बनवासी ने स्वयंप्रकाश के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-कहानी की लोक प्रचलित शैली को और अधिक लोकरंजक व रोचक बनाकर शैली को एक नया रंग दिया स्वयंप्रकाश ने। उन्होंने हिन्दी कहानी में आई जड़ता को तोड़ते हुए कहानी को एक नई जमीन दी। किसी भी चीज को पर्दे में रखना उन्हें पसंद नहीं था। यही कारण है कि उनके प्रिय कहानीकार मंटों, चेखव और बेदी थे। वे रचना का पठनीय होना जरूरी मानते थे, इसीलिए उन्होंने कहानी में किस्सागोई को स्थापित किया। उनकी कहानियां चरित्रों की खान हैं । उनकी कहानियों के समस्त पात्र मनुष्यता में अटूट आस्था रखते हुए मनुष्यता को ही स्थापित करते हुए दिखाई देते हैं। उनकी ’पार्टीशन‘, ’चौथा हादसा’, ’सूरज कब निकलेगा‘, ‘नैसी का धूड़ा’ ’अयाचित‘ ’संहारकर्ता’ आदि कहानियां हमारे समय की त्रासदी, विसंगतियों के बीच जीवन और मनुष्यता के संघर्ष को उजागर करती हैं, तो उनका ’ईंधन’ जैसा महान उपन्यास कारपोरेट कल्चर के विद्रूप चेहरे को भी उजागर करता है। पुरस्कारों और सम्मानों से दूर हमेशा मनुष्यता की बेहतरी के जो भी आयाम हो सकते हैं, उसमें कूद पड़ने के लिए वे हमेशा तैयार होते थे। उन्होंने बच्चों के लिए भी साहित्य की रचना की। उनकी भाषा बहुत प्रांजल थी। वे लोक प्रचलित शब्दों का बहुत प्रयोग करते थे। इसके साथ ही दो नये शब्दों को जोड़कर नया शब्द भी बनाते थे। वही कहानी हमेशा रहती है जो चौकातीं नही बल्कि जीवन के यथार्थ को बिना किसी आडम्बर के सहज ढंग से रचती है। और ऐसी ही कहानी स्वयंप्रकाश की कहानी थी।
आलोचक सियाराम शर्मा ने कहा कि स्वयंप्रकाश से दो-चार बार मिलना हुआ। वे बहुत सरल, सहज थे और वही सहजता और सरलता उनकी कहानियों में भी देखने को मिलती है। वे प्रेमचंद, भीष्म साहनी, अमरकांत की परंपरा को ही आगे बढ़ाने वाले कथाकार थे। लेकिन नामवर सिंह स्वयंप्रकाश की कहानियों की बहुत तारीफ करते थे। एक महत्वपूर्ण लेखक कम या गैर महत्वपूर्ण चीजों में भी महत्वपूर्ण चीजों को तलाशता है और ऐसे ही कहानियों का सृजन स्वयंप्रकाश की कहानियों में देखने को मिलती है। उनकी ‘पार्टीशन’ कहानी आज के दौर की त्रासदी को उजागर करती है। नब्बे के बाद जो बदलाव देश में आया उन बदलावों के प्रभावों पर उनकी नजर थी। जो उनकी कहानियों में देखने को मिलता है। वे एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति, विचारक और प्रतिबद्ध रचनाकार थे।
मणिमय मुखर्जी ने कहा कि मानवीय संवेदना का जो वाहक हो ऐसे कठिन समय में उनका जाना बहुत ही दुखद है। प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि हम जैसे प्रेमचंद की जयंती मानते हैं उसी तरह स्वयंप्रकाश की जयंती हमें बनानी चाहिए।
राजेश श्रीवास्तव ने उनकी कहानी ‘नेताजी का चश्मा’, ‘अकाल मृत्यु‘ के बारे में बताते हुए उनकी कहानी का महत्व बताया कि वे छोटे-छोटे साधारण से दिखने वाले पात्रों के माध्यम से कितनी बड़ी कहानी कह जाते थे। रामबरन कोरी ने कहा कि उनकी कहानियां निचले तबके के साधारण मनुष्यों के जीवन को बहुत सुंदर तरीके से अभिव्यक्त करती हैं । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंजन कुमार ने कहा कि स्वयंप्रकाश प्रेमचंद की ही परंपरा को आगे बढ़ाने व विकसित करनेवाले कथाकार थे। उनकी कहानियां आम जीवन की विसंगतियों और संघर्ष को बहुत मार्मिक और सशक्त ढंग से अभिव्यक्त करती हैं । उनका जाना हिन्दी कथाजगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
रंग निर्देशक हैदर और जयप्रकाश नायर ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि दी।




सादगी के भीतर प्रतिरोध एवं विकल्प के कथाकार थे #स्वयं #प्रकाश-*
यह कहना है मुख्य वक्ता प्रसिद्ध आलोचक डॉ.शम्भूगुप्त का
--------------------
जनवादी लेखक संघ द्वारा आज पुराना बर्फखाना स्थित राज गुप्ता सभागार अलवर में प्रसिद्ध जनवादी कथाकार स्वयं प्रकाश के असामयिक निधन पर "स्मरण एवं विमर्श" कार्यक्रम का आयोजन किया। साहित्य एवं समाज को स्वयं प्रकाश के लेखकीय व वैचारिक योगदान के लिए याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार व आलोचक डॉ.शंभुगुप्त एवं अध्यक्षता जलेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीवनसिंह मानवी ने की। संचालन जलेस कार्यकारिणी सदस्य डॉ देशराज वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमेश बैरवा ने किया। इस अवसर पर उनके कहानी संग्रह "मात्रा और भार," "आयेंगे अच्छे दिन भी," "सूरज कब निकलेगा," "आसमां कैसे कैसे," "आदमीजात का आदमी" एवं उपन्यास---"बीच में विनय, ज्योतिरथ के सारथी, ईंधन" के बारे में चर्चा की गई।
   मुख्य वक्ता डॉ शम्भू गुप्त ने कहा कि  कथाकार स्वयं प्रकाश का अलवर और राजस्थान से गहरा संबंध रहा। उन्होंने कथाकार स्वयं प्रकाश को समाज की उदासीनता के बीच जीवन के सार्थक स्पंदन तथा लोक के सत्य का चितेरा कहा। सादगी और साधारणता का उनका गुण था। उन्होंने विविध कथा प्रसंगों के आलोचनात्मक विवेचन के साथ उनकी पुस्तक 'हम सफरनामा' को एक खूबसूरत और गुणवत्तायुक्त पुस्तक कहा। डॉ.गुप्त ने कथाकार स्वयं प्रकाश को प्रतिबद्ध  तथा संभावनाओं का कथाकार कहा। रेल का बिम्ब उनकी गतिशीलता का पर्याय रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ जीवनसिंह मानवी ने   कथाकार स्वयं प्रकाश के साथ अपने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए कहा कि स्वयं प्रकाश अपने मध्यमवर्गीय जीवन को डी-क्लास कर सादा जीवन जीते हुए अपने लेखन के जरिये समाज में व्याप्त पाखंड, दोगलेपन एवं अंतर्विरोधों को उजागर करते रहे। 'सम्मान' कहानी का विश्लेषण करते हुए डॉ मानवी ने स्वयं प्रकाश को प्रेमचंद की परंपरा का रचनाकार बताया।       कार्यक्रम में जलेस उपाध्यक्ष रेवतीरमण शर्मा ने बीजवक्तव्य दिया। इस अवसर पर श्रीमती राज गुप्ता, किशनलाल खैरालिया, भर्तृहरि टाइम्स की संपादक कादंबरी, एडवोकेट हरिशंकर गोयल,डॉ सुंदर बसवाल, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक बी एल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश जैन, मोहित पांचाल, एस एफ आई प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सांवरिया, एस एफ आई ज़िला सचिव मोहित कुमार, जन विचार मंच से जुड़े प्राचार्य जीतसिंह सहित उपस्थित साहित्यप्रेमियों ने जनवादी कथाकार  स्वयं प्रकाश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विभिन्न आयामों का जिक्र किया। कार्यक्रम के अंत में स्वयं प्रकाश जी की याद में दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
-गोलेन्द्र पटेल

No comments:

Post a Comment