बैठा है
दूर्गंध सूँघने
समय
सड़े
समय के पास
चुपचाप
बंजर खेत में।
दूर्गंध सूँघने
समय
सड़े
समय के पास
चुपचाप
बंजर खेत में।
कुछ जानवर
सड़ चुके हैं
कुछ सड़ रहे हैं
कुछ गाँव में मरें हैं
कुछ सगड़ी पर लदे आ रहे हैं
समयानुसार
सड़े
समय के पास
हम-आप
चेत में।।
सड़ चुके हैं
कुछ सड़ रहे हैं
कुछ गाँव में मरें हैं
कुछ सगड़ी पर लदे आ रहे हैं
समयानुसार
सड़े
समय के पास
हम-आप
चेत में।।
देख रहे हैं
हरे-भरे
फ़सल के बीच
मेंड़ पर
एक चतुर चिड़िया आयी
जो
लक्ष्य के पेड़ पर
चोंच में
कुछ दबा दनादन
आ-जा रही हैं
हरे-भरे
फ़सल के बीच
मेंड़ पर
एक चतुर चिड़िया आयी
जो
लक्ष्य के पेड़ पर
चोंच में
कुछ दबा दनादन
आ-जा रही हैं
कभी कभी
किसी सोच में
इधर उधर
ताक झाँक कर
कवि की ओर देख रही है
किसी सोच में
इधर उधर
ताक झाँक कर
कवि की ओर देख रही है
जिसके आसपास
तरह तरह के घास
हवा के झोंके चूम-
झूम रहे हैं
घूम रहे हैं
खड़े खड़े
हो
एकदम मग्न
यहाँ तक की
एक दो नग्न
भी हैं।
तरह तरह के घास
हवा के झोंके चूम-
झूम रहे हैं
घूम रहे हैं
खड़े खड़े
हो
एकदम मग्न
यहाँ तक की
एक दो नग्न
भी हैं।
गुरु!
गेहूँ दो बिता के हैं
तीसी तरुणी तरु
कि बात न पूछो
एकाएक एक
सुगंध सूँघ
दिल दे दी
चिड़िया को।
गेहूँ दो बिता के हैं
तीसी तरुणी तरु
कि बात न पूछो
एकाएक एक
सुगंध सूँघ
दिल दे दी
चिड़िया को।
आह रूक रही है
श्वास!
द्वंद्व युद्ध में
हताश
मन!
विजय का ख़ास
अस्त्र उल्लास
उम्मीद की किरण हैं
एत में।।
श्वास!
द्वंद्व युद्ध में
हताश
मन!
विजय का ख़ास
अस्त्र उल्लास
उम्मीद की किरण हैं
एत में।।
सिवान में
काव्य सृजन के समय
समीर संग निर्भय
देख रहा हूँ
सुबह से शाम तक
स्मृतियों के आकृतियाँ
आकाशगंगा के रेत में।
-गोलेन्द्र पटेल
रचना : 19-01-2020
काव्य सृजन के समय
समीर संग निर्भय
देख रहा हूँ
सुबह से शाम तक
स्मृतियों के आकृतियाँ
आकाशगंगा के रेत में।
-गोलेन्द्र पटेल
रचना : 19-01-2020
No comments:
Post a Comment