**दूब घास का स्वयंबर खेल**
मैं दस वर्षों तक
छिला हूँ घास
गऊ माता के लिए।
मैं दस वर्षों तक
छिला हूँ घास
गऊ माता के लिए।
जिन्हें नहीं विश्वास
वे मेरे गाँव
खजूरगाँव
आ
किसी से पूछ सकते हैं।
वे मेरे गाँव
खजूरगाँव
आ
किसी से पूछ सकते हैं।
वैसे मेरे परिवार में
मुझसे भी अधिक
मेरे अन्य बड़े भाई
काटें हैं घास।
मुझसे भी अधिक
मेरे अन्य बड़े भाई
काटें हैं घास।
नवीं दसवीं में पढ़ते वक्त
बहुत कम काटा घासा
क्योंकि उस वक्त मैं
बरसिंग-चरी का खेती
करना सिख चुका था।
बहुत कम काटा घासा
क्योंकि उस वक्त मैं
बरसिंग-चरी का खेती
करना सिख चुका था।
साथ में गौ माता की संख्या
भी एक से चार हो चुका था
चारों का खेती करना जरुरी था
जैसे इस वक्त करता हूँ।
भी एक से चार हो चुका था
चारों का खेती करना जरुरी था
जैसे इस वक्त करता हूँ।
आज बरसिंम खेत में
घास काटने वाला
खास दिन स्मरण हुआ।
घास काटने वाला
खास दिन स्मरण हुआ।
आषाढ़ मास में
सुबह खुरपा लें
जब पहुँचा खेत
दूब छिलने : छिलने के बाद।
सुबह खुरपा लें
जब पहुँचा खेत
दूब छिलने : छिलने के बाद।
लगे घास घास खेलने
हम और हमारे मित्रगण
एक गोला बना बीच में
दूब रख कुछ दूरी से
खुरपा फेंक निसाना लगाते थे।
हम और हमारे मित्रगण
एक गोला बना बीच में
दूब रख कुछ दूरी से
खुरपा फेंक निसाना लगाते थे।
हाँ याद आया हो रहा था
घास का स्वयंबर खेल
मेरे मित्र मुझसे बड़े थे
घास का स्वयंबर खेल
मेरे मित्र मुझसे बड़े थे
मेरे पास जो थे घास
सब सबने जीत लिए
आखिरी के दो-तीन
मुट्ठी दूब वाले खेल में
सब सबने जीत लिए
आखिरी के दो-तीन
मुट्ठी दूब वाले खेल में
एक का निसाना
चुक गया, खुरपा आ
मेरे पैर में हलका सा
धस गया रक्त बहा
मेरे घास मेरे मित्र
वापस दें दिए।।
चुक गया, खुरपा आ
मेरे पैर में हलका सा
धस गया रक्त बहा
मेरे घास मेरे मित्र
वापस दें दिए।।
**दूब**
अक्सर ओसारा के पास
मैदान का आकर्षक घास
जिसमें होता अद्भुत भास
हिन्दुओं के पूजा में खास
अक्सर ओसारा के पास
मैदान का आकर्षक घास
जिसमें होता अद्भुत भास
हिन्दुओं के पूजा में खास
स्थान रखता जो वही दूब
जिसे सोहने में गया ऊब
धान के खेत में खेतिहर
उसे खुरपी से छिल घर
जिसे सोहने में गया ऊब
धान के खेत में खेतिहर
उसे खुरपी से छिल घर
लें आई चारा हेतु माता
गाय खाती बछड़ा खाता
लगता चौपायों को प्रिय
अनेक रोग का औषधीय
गाय खाती बछड़ा खाता
लगता चौपायों को प्रिय
अनेक रोग का औषधीय
इससे दुधारू का दूध बढ़ता
मेहरारू का गर्भपात रुकता
उचित मात्रा में उपयोग से
आयुर्वेद के प्रयोग से
मेहरारू का गर्भपात रुकता
उचित मात्रा में उपयोग से
आयुर्वेद के प्रयोग से
सिद्ध हुआ है उपर्युक्त
लाभकारी गुण दूब का
इसकी अन्य नाम से संबंधित
एक किंवदंती कही जाती है
लाभकारी गुण दूब का
इसकी अन्य नाम से संबंधित
एक किंवदंती कही जाती है
भूमि-भ्रमण के समय
माँ लक्ष्मी-पार्वती के पैर
एकसाथ जब पड़े इसपर
तब से भार्गवी कहलाती है।
माँ लक्ष्मी-पार्वती के पैर
एकसाथ जब पड़े इसपर
तब से भार्गवी कहलाती है।
No comments:
Post a Comment