Friday, 27 March 2020



मैं!

वह हूँ

जो किसी का गुलाम नहीं

चाहे तुम वीर हो

चाहे तुम धीर हो

चाहे तुम ज्ञानी हो

चाहे तुम ध्यानी हो

चाहे तुम ईश्वर हो

चाहे तुम अमर हो

चाहे तुम जो हो

तुम सब मेरे गुलाम हो

मैं किसी का नहीं

लोग मुझे कहते हैं

समय!!
जय

विधि-विधाता

नियम-नियंता

आता-जाता

जी हाँ मैं ही हूँ

सृष्टि में अकेला निर्भय

महाकाल पर विजय-

पाने वाला सत्य!!

-गोलेन्द्र पटेल



No comments:

Post a Comment

कवि गोलेन्द्र पटेल से संवाद : एक विशेष साक्षात्कार (कविता, दर्शन, समय और समाज पर विस्तृत वार्ता)

  कवि गोलेन्द्र पटेल से संवाद : एक विशेष साक्षात्कार (कविता, दर्शन,  समय और समाज पर विस्तृत वार्ता) प्रश्नकर्ता: अर्जुन पटेल  &  इंद्रजी...