Friday, 27 March 2020



आलू अमरुद सेव टमाटर
सब मिलाकर कटहर मटर
जैसा हाल है जीजाजी : लालू
धनिया के संग पनिया
लेहसुन से भंग रनिया-
भईल सारी बात की सब्जी : लालू
बचल कुचल बिल्ली ले गईल दिल्ली
भला मैं आपका क्यों उड़ाऊँ खिल्ली?
गुड ने कहा कडाही से
भाई पानी में मुझे जला रहे हो
सिरा में दाना छन छन धूँढा बना
मुख में गला रहे हो
खाओ खुब खुद खाओ
खिचड़ी....

-गोलेन्द्र पटेल


No comments:

Post a Comment

भक्ति = प्रेम × श्रद्धा² (भक्ति का सूत्र)

युवा कवि गोलेन्द्र पटेल द्वारा प्रस्तुत भक्ति का सूत्र : भक्ति = प्रेम × श्रद्धा² यह सूत्र गणितीय न होकर सांकेतिक और दार्शनिक है। इसका प्रयो...