Friday, 27 March 2020

समाज के
श्यामपट्ट पर
आज विशेष
विषय की
सूची है।

एक
कलाकार की
कृति व कीर्ति
एक
कूची है।

रंग के
तरंग
उमंग के
संग
सुव्यवस्थित
ढंग
से।

साहित्य के
वाटिका में
सुमन को
संदेश शब्द
देवताओं के
विरुद्ध
जंग
दे।

मेरे प्रिय मित्र
चित्रकार युवा
अमर अद्भुत
आकृष्ट आकृति
संकट के समय
खेत में जुआ
कंधों पर लादे
फ़सल के फल
सफल कृषक
हरिओम झा।

शून्य सृष्टि में
दिव्य दृष्टि से
देख दर्द दृश्य
उकेर दो चित्र
दिल के दर्पण में

एक कवि हो
कथा कविता
जो भी रचो
सत्य समर्पण में
सब सृजन है
सिजन का।
 -गोलेन्द्र पटेल
रचना : 22/03/2020

No comments:

Post a Comment

“दूसरी आज़ादी का आह्वान : यशःकायी बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल”—गोलेन्द्र पटेल

सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत, वंचितों के अधिकारों के सशक्त प्रवक्ता, किसानों व कमेरा समाज के मसीहा, सामाजिक न्याय और समरसता के प्रखर प्रणेता,...