Friday, 27 March 2020

धनुर्धर // धनुर्धर(राम ,लक्ष्मण, मेघनाथ, रावण, अर्जुन, कर्ण, एकलव्य, भीष्म पितामह, द्रौणाचार्य, परसुराम, गोलेन्द्र पटेल....) // धनुर्विद्या // धनुर्धारी



*धनुर्धर*
शास्त्रों की अद्भुत विद्या
प्राचीनतम धनुर्विद्या भारत में
योद्धा युद्धों के महाविद्या
रामायण और महाभारत में
परमवीरों ने प्रयोग किया
रण में रणरक्तभोग किया
महाधनुर्धरों के धनुष बाण
सगेसंबंधियों के लिए प्राण
वाल्मीकिजी ने राम-रावण  
महायोद्धा मेघनाथ-लक्ष्मण
के महाधनुष संग्राम वर्णन
कर ,महाकाव्य को जीवन
प्रदान कर,पहुँच अन्तःमन
चिंतन मनन से कहे कथन
महान् धरोहर अमृत वचन
महाकवि कल्याण हेतु जन
रचते महाकृति महामंत्र बन
-गोलेन्द्र पटेल


No comments:

Post a Comment

क्या मायावती और चंद्रशेखर आजाद अंबेडकरवादी हैं?

जो बौद्ध नहीं हैं, वो अंबेडकरवादी नहीं हैं।  __________________________________________ हम नगीना सांसद मा० श्री चंद्रशेखर आजाद जी को ही नहीं...