Friday, 27 March 2020





**पानी का लिट्टी**
आसमान का आँसू
बरसात के आँत में
पहुँच की बातचीत
मेंढक के भाषा में।
लबालब ताल-पोखर
खाल खेत-खलिहान
दिख रहा है जल से
जात के परिभाषा में
इंद्रधनुष पूछताछ की
बात बेबात वात
खात लात रात
परिवर्तन के आशा में।
वर्षा ऋतु के आगे
झूक बादलों के ताँगे
क्यों खींच लाया?
भूख के तमाशा में।

अद्भुत आनंद का भोजन
कंकड़ से सबका बचपन
पानी में *पानी का लिट्टी*
पकाता खाता उल्लास में।
बच्चें खिलाए फेंक गिट्टी
प्रथम बार में तीन लिट्टी
चेतना चार चिकनी मिट्टी
एक अनोखा चोखा चिट्ठी
कागज़ के नाव से आया
जलतरंग निमंत्रण लाया
किनारों पर
मेंड़ या डारों पर
पक्षी पंख को सिकोड़
असंख्य शंख को निचोड
खाते-गाते आ-जा रहे हैं
जीवन के अनंत आकाश में
खेल खेलने वाले खग
कपार पर कब देता हग
किसी को पता नहीं
क्या गलत क्या सही
चतुर चिडियाँ जहाँ चाहे
तहाँ खायें और हगे
बच्चें लिए हाथ में गुलेला
कब किस पर चलायेंगे
इस बात से भयभीत
नभ-जल-थल के राजा
बूढें बरसात के बच्चों से
भरोसा चाहते विश्वास में
बच्चें बोले ठीक है : नरेश!
खाने दो मुझे पानी का लिट्टी
खेत-खलिहान-ताल-पोखर में
रोक दो प्लाटिंग का रेस!
पटते पोखरी को देख
दुख रहा है अपना दिल
मिट रहा है याद खिल
बचपन का पचपन में
ख़ुशी का खेचर ख़बर
इधर-उधर गाँव-शहर
घूम रहा है एक लिए
उम्मीद की यात्रा पास में।
जब तुटा हर्ष का सेतु
तब पानी के लिट्टी हेतु
कवि की कविता पानी
बन जाता भूख-प्यास में।
-गोलेन्द्र पटेल
रचना : १५-०१-२०२०

2 comments:

जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल

  जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल  साहित्य वह कला है, जो मानव अनुभव, भावनाओं, विचारों और जीवन के विभिन्न पहलुओं ...