Wednesday, 27 December 2023

मैं हिन्दू हूँ (कविता) / main hindu hun

 


मैं हिन्दू हूँ

इस धरती की धड़कनें
सांस्कृतिक स्वर की ऊँची अनुगूँज हैं

अपनी सनातनी अर्थ-प्रक्रिया में
यह हिन्दुत्व के ध्वजोत्तोलन का समय है
मैं हिन्दू हूँ
मेरे आध्यात्मिक गुरु ऋषिचित्त हैं
मैं शैशवावस्था से शाकाहारी हूँ
माँ सरस्वती का भक्त हूँ
और माँ दुर्गा का भी
पर, मैंने सत्रह सालों तक शिव की उपासना की है
कई सालों तक कतकी नहायी है
मुझे जब से जानकारी है
तब से रोज़ हनुमान का ध्यान करता आ रहा हूँ
मैं उदार, उदात्त व धर्मनिरपेक्ष धार्मिक हूँ
क्योंकि मैं सभी धर्मों के शक्ति-स्रोतों को मानता हूँ
मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा जाता हूँ !

मैं बुद्ध को ख़ूब पढ़ता हूँ
पर, मैं बौद्ध नहीं हूँ
मैं महावीर स्वामी को ख़ूब पढ़ता हूँ
पर, मैं जैन नहीं हूँ
मैं कबीर को भी ख़ूब पढ़ता हूँ
पर, मैं कबीरपंथी नहीं हूँ
मैं तुलसी को भी ख़ूब पढ़ता हूँ
पर, मैं रामनामी नहीं हूँ
न ही मैं भगवाधारी हूँ

मैं ग्रामदेवता को पूजता हूँ
प्रकृति की पूजा करता हूँ
माँ का पाँव छूता हूँ
पिता का पाँव छूता हूँ
गुरु का पाँव छूता हूँ
पुरखों का पाँव छूता हूँ
मैं वादियों का पढ़ता हूँ
पर, मैं वादी नहीं हूँ
सिवाय इसके कि मैं स्पष्टवादी हूँ
जो कहना होता है
वो मुँह पर कह देता हूँ

मैं अपनी दायीं आँख से जितना देखता हूँ
उतना ही बायीं आँख से
मेरी नज़र में
न कोई सिर्फ़ दायें पैर से लंबी यात्रा कर सकता है
न कोई सिर्फ़ बायें पैर से लंबी यात्रा कर सकता है
न ही कोई सिर्फ़ दायें हाथ से ताली बजा सकता है
न ही कोई सिर्फ़ बायें हाथ से ताली बजा सकता है

मैंने हिन्दू जीवन मूल्य को समझते हुए
यह महसूस किया है,
भारत में
सहल ही सहज है, सरस है, सरल है,
सुलभ है और सुंदर भी
जहाँ जाति से ऊपर
धर्म
भारतीयता के लिए
ज़रूरी चीज़ है
पर, इसकी कुत्सित राजनीति
सभी के लिए
घातक है
धर्म की राजनीति और राजनीति के धर्म में फ़र्क है न?

मैं भाषा के महारूपकों को जीता हूँ
पर, उनका अंध अनुसरण नहीं कर करता हूँ
अनुकरण तो कतई नहीं
मैं धार्मिक मिथकों के नये मतलब को समझने का प्रयास करता हूँ
मैं जन्म से हिन्दू हूँ
किसी शब्द के अनुस्वार या नुक़्ता या चन्द्रबिन्दु जैसा!

यदि मैं अपने बारे में यह कहूँ
कि मैं किसी का अंधभक्त नहीं हूँ,
तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है

मेरा हिन्दू होना
असल में सहृदय मनुष्य होना है!

(©गोलेन्द्र पटेल / 28-12-2023)

 गोलेन्द्र पटेल (कवि व लेखक)

संपर्क :
डाक पता - ग्राम-खजूरगाँव, पोस्ट-साहुपुरी, जिला-चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत।
पिन कोड : 221009
व्हाट्सएप नं. : 8429249326
ईमेल : corojivi@gmail.com




2 comments:

क्या मायावती और चंद्रशेखर आजाद अंबेडकरवादी हैं?

जो बौद्ध नहीं हैं, वो अंबेडकरवादी नहीं हैं।  __________________________________________ हम नगीना सांसद मा० श्री चंद्रशेखर आजाद जी को ही नहीं...