Friday, 27 March 2020




रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार-2020
12-01-2020 राहुल सभागार ,भोजपुरी अध्ययन केंद्र ,काशी हिंदी विश्वविद्यालय वाराणसी में 'डॉ. रविशंकर उपाध्याय स्मृति संस्थान ' के सचिव वंशीधर उपाध्याय एवं भोजपुरी अध्ययन केंद्र के समन्वयक  प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पुरस्कार वितरण एवं कविता पाठ तथा चर्चा सम्पन्न हुई।
जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथाकार एवं तद्भव पत्रिका के संपादक अखिलेश ,अध्यक्षता हिंदी के  प्रसिद्ध कवि ज्ञानेंद्रपति ,वरिष्ठ कवि सुभाष राय के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।जिसमें रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार 2020 का छठां पुरस्कार कवि संदीप तिवारी को प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र के साथ 5000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
स्वागत और अभिनंदन करते हुए पुरस्कार समिति के निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो.श्री प्रकाश शुक्ल ने कार्यक्रम में आये युवाओं एवं नई पीढ़ी को यह बताया कि इस कार्यक्रम का पूरा स्वरूप युवाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है क्योंकि इसे आगे इन्हीं युवाओं को ही लेकर जाना है।हमारे कार्यक्रम का जो स्वरूप होता है उसमें हमारा ध्यान सिर्फ नई पीढ़ी के तरफ ही रहता है, क्योंकि यह नई पीढ़ी को कविता कर्म से जोड़ना चाहती है,जिससे नई पीढ़ी वरिष्ठ पीढ़ी के साथ अपनी चेतना को जोड़ पायेगी और इस सामंजस्य से दोनों पीढ़ी एक-दूसरे को जान पायेगी। यह जो परस्पर का संवाद है वह मूल्यवान है, आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाते हैं ।कविता की भूमिका उत्सव के एक बाजारू शोर में अन्तत कविता ही है जो हमारे उल्लास की शांति को बचाये रखेगी।जहाँ पर उत्सव का बाजारू शोर है उसमें उल्लास की शांति को सुरक्षित रखने का माध्यम अगर कुछ है तो कवि कर्म,कवि काव्य है। इस नजरिये से  यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है।
इसके साथ आज का जो शोर है उसके साथ एक डिस्टेंस स्वर की जरूरत है जिससे काव्य के स्वर को पहचाना जा सके।शोर बनाम स्वर की बाइनरी में हम स्वर की शिनाख्त करने की प्रक्रिया से जुड़ना और जोड़ना चाहते हैं।और इसी कारण से कवि की सामाजिकता यही पर सुरक्षित रहती है और बिना सामाजिकता के कवि का कर्म चरितार्थ हो नहीं सकता ।
आगे इन्होंने कहा कि यह धरती बड़ी विचित्र है इस धरती पर हम लोग या तो कह रहे होते हैं या देख रहे होते हैं।कुछ लोग केवल कहते चले जाते हैं कुछ लोग केवल देखते चले जातें हैं कोई भी धरती की चिंता नहीं करता जिस पर  खड़ा होकर के वह या तो खाता जा रहा है या देखता जा रहा है इस धरती की चिंता कौन करेगा,इस धरती की चिंता करने का बुनियादी दायित्व वह कवि का है और वहीं पर उसका कवि कर्म है ।
कविता लिखने के लिए सहजात प्रतिभा की जरूरत है क्योंकि हर कवि की अपनी जमीन होती है जहाँ पर वह खड़ा होकर अपने दुनिया को अपने नजरिये से देखने की कोशिश करता है इस नाते से आज के आयोजन से यह जरूर है कि नई पीढ़ी अपने जमीन को पहचाने और आसमान से आँख मिलाने का साहस करे।

आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्रपति ने कहा कि कवि संदीप तिवारी बहुत आत्मिक कवि हैं ,इनके कविताओं में जो संवेदनाएं हैं वह गहरे स्तर पर कवि के जमीन से जोड़ते हुए कवि के आत्मसातीकरण के आधार पर कवि को आदर्श रूप देती हुई दिखती हैं।कवि के भीतर यह जो वर्तमान के साथ अतीत भाव है वह आज के यथार्थ को नए ढाँचे में ढालता दिख रहा है ।आगे ज्ञानेंद्रपति जी ने कहा कि कविता में रचनाकार के पीछे का यथार्थ गूंज रहा होता है,जो उसे साथ लेकर चल रहा है आगे आपने कहा कि कवि कर्म के लिए कवि का सास्वत होना जरूरी है और यही सास्वतता कवि को समकालीन बना देती है और यही सास्वत की इकाई कवि को यथार्थ से जोड़ती दिख रही है। साथ ही कहते है कि कविया में जो यथार्थ है वह दिया हुआ यथार्थ नहीं है बल्कि यह कमाया हुआ यथार्थ है और इस तरह से कवि ऐंद्रिय बन जाता है।साथ ही जाग्रत यथार्थ में जो वेदना है वह कवि के भीतर प्रतिध्वनित होती है।
सम्मानित कवि संदीप तिवारी ने अपने आत्मवक्तब्य में कहा कि आज मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि मैंने जैसे बनारस को पढ़ा वैसा ही इसे पाया।साथ ही अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सबका धन्यवाद दिया।यह सम्मान  मेरे लिए एक जिम्मेदारी और चुनौती भी है क्योंकि इस परम्परा को मैं जीवित रखूँ। इसके बाद इन्होंने अपनी कविता पर बात करते हुए कहा कि मैं फैजाबाद के छोटे से गांव का कवि हूँ वहीं से हमारे कविता की जमीन शुरू होती है जिससे मैं अपने गांव,अपने ज़मीन के लिए एक कर्ज उतार रहा हूं।गांव और वहाँ के लोगों में जो देखता हूँ उसी को शब्द में उतारता हूं।
आलोचक डॉ.विंध्याचल यादव जो युवा अध्येता व आलोचक हैं,उन्होंने सबसे पहले संदीप तिवारी को बधाई दिया।आगे इन्होंने कहा कि हम ऐसे समय में कविताएं कर रहे हैं जब कविता पर सरकारें जांच बैठा दे रहीं हैं यह वह दौर है इस दौर में कवि का सम्मान किया जाना अपने आप में ही एक प्रतिरोध है तो इस नजरिए से यह बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।केदारनाथ सिंह की कविता को याद करते हुए सत्ता और सरकारी सत्ता पर अपनी बात रखते हैं।आगे कहते है कि कवि संदीप तिवारी की कविता के आधार पर तीन तरह की कविता मिलती है। पहली सत्ता पर सीधी प्रतिरोध करती कविताएं हैं,दूसरी तरह की जो कविता है उसमें किसान जीवन की दुख,तकलीफों को दर्ज करती कविता और तीसरी तरह की कविता में विस्थापन बोध की कविता है और जब विस्थापन बोध की बात करते हैं तो जो रोजमर्रा की जिंदगी में हम झेलते हैं या फिर कहीं किसी काम से लोग बाहर जाते हैं तो इस तरह की विदाई, छोटी-छोटी यात्राएं उनके टिस की जो जिंदगी है उसे पकड़ने की कोशिश संदीप के कविताओं में देखा जा सकता है। इनकी कविता को पढ़ते हुए लगता है कि यात्रा सन्दीप की कविता की लाइफलाइन हो,तथा इनकी तमाम कविताएं यात्राओं पर केंद्रित हैं।
इस तरह हम इन्हें सन्दीप यात्राओं का कवि भी कह सकते है।
हिंदी कविता में घर से निकलने की पीड़ा को कवि दर्ज करता है लेकिन घर से निकलना भी कितना जरूरी है।हमारा समय और इस समय का जो ताल है उस ताल के साथ रोजी-रोटी के लिए तमाम तरह की क्रियाकलापों के लिए निकलना पड़ता है तो सवाल है कि परिस्थितियां किस किस से सामना किया जाए ।कविता के माध्यम से कवि विस्थापन को किस प्रकार ब्यक्त करता है यह भी देखने की जरूरत है। विस्थापन की कविता में भी संवेदना भी देखी जानी चाहिए।विस्थापन पर केवल दर्द ब्यक्त कर देना ठीक नहीं है।।
मुख्य अतिथि के रूप में आए अखिलेश जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में रविशंकर उपाध्याय के रूप में जिसमें कवि की अपनी जड़ों के प्रति लगाव,पहचान को देखा जा सकता है।साथ ही जब इस पुरस्कार की बात करें तो देखते हैं कि इस दौर में उम्मीदें बहुत खंडित होती चली जा रही हैं और कई बार यथार्थ जितना देखा उतना भयानक हो जाता है जिससे कवि में एक अवसाद पैदा होता है और इस अवसाद से निपटने के लिए,इस निराशा से बचने के लिए हम कहाँ जाएं कोई हमारे समाज की जो राजनीति है, जो सत्ताधारी संरचनाएं हैं, जो शासन व्यवस्था है वहाँ आप जाते हैं तो और गहरी निराशा से आप जुझ जाते हैं ।साथ ही हम देखने की जरूरत है कि वह कौन सी चीज है जो हमें जीवित रहने में सहायता कर रहीं हैं।इसकी खोज जो युवा पीढी है वह हमारी गहरी मदद करती है इनमें जो यथार्थ है वह अपने समय के दमनकारी यथार्थ का भी चित्रण भी है और उससे लड़ने की झटपटाहट भी है।इनकी कविता में यह जिद्द भी है।इसी जिद्द में एक स्वीकार भी है जहां कवि की दुनिया एक यथार्थ की दुनिया में चली जाती है।कवि अपने चीजों को याद करने का,साथ ही चीजों के बिगड़ जाने की पीड़ा है।कवि के कविता में बदलाव बुरा नही हैं। पर इस बदलाव से हो रहे विखंडन के प्रति कवि चिंतित है। कवि की कविताओं में यादों की यात्राओं के अस्तित्व को छीन,निजी सुख दुःख भी कविता में ,परिवेश के प्रति प्रेम, जड़ो से,अपने लोगों से जुड़े हुए है और सन्दीप की कविता लोकल का पता देती है। समकालीनता के साथ कविता में लयात्मकता, टेक,छंद आदि का प्रयोग मिलता है।
कार्यक्रम के सचिव डॉ.वंशीधर उपाध्याय ने संस्था को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया इसी के साथ इन्होंने युवा कवियों से यह वादा भी किया कि आने वाले समय में युवाओं के लिए इससे भी बड़ा कार्यक्रम करेंगे।अपनी स्मृति को याद करते हुए इन्होंने रविशंकर जी को भी याद किया और आगे कहा कि उनकी याद को जिंदा रखने के लिए या इस दृष्टि से इस संस्थान ने एक संबल प्रदान किया है और आगे भी यह करता रहेगा।यह रविशंकर की उम्मीद का विस्तार है जो सबको एक जड़ जोड़ने की कोशिश में बड़े आकार को ले रहा है और आने वाले समय मे कविता को लेकर साहित्य सर्जना का सामूहिक प्रयास होगा ।
आज के दूसरे सत्र काव्यपाठ की अध्यक्षता कवि सुभाष राय ने कहा कि कवि संदीप तिवारी की कविताओं में लोक भूमि का परिचय मिलता है क्योंकि अगर कवि अपने लोकल का परिचय नहीं देता या यह नहीं बताता कि कवि कहाँ से जुड़ा है,तो वह कवि कहीं किसी भ्रम में है ।कवि संदीप तिवारी गांव से बहुत गहरे स्तर पर जुड़े हुए हैं, गांव की पीड़ा को बहुत गहराई से देखते हैं और समझते हैं लेकिन इसके साथ यह भी देखते हैं कि गांव की कठिनाई इतनी बढ़ गयी है कि गांव से लोग भाग रहे हैं विस्थापित हो रहें हैं परंतु कवि संदीप तिवारी उससे भागता नहीं है बल्कि वह उसे सँजोये रखने के लिए अपने भाव,और संवेदना को कविता में व्यक्त करता है।कवि गांव को वैभव,सुखी और खुश देखना चाहता है ।कवि अपने कविताओं में गत्यात्मक बिम्ब का प्रयोग करता है। कवि संदीप की कविता लोकतंत्र पर भी हमला करते हुए लोकतंत्र को पसिंजर की ट्रेन के समान देख रहा हैं। कवि संदीप अपनी पीड़ा ,अपनी चेतना के साथ खड़े है और वे अपनी कविता के माध्यम से शुद्ध कविता रचते है।हम सब समय की धुरी पर खड़े है।जहाँ हम बोल नहीं सकते है।और थोड़ा भी बोलने को कोशिश करते हैं तो जेल में डाल दिए जातें हैं,तो इस प्रकार हम देख सकते हैं कि आज आवाज कैसे दबायी जा रही है और   इस इसके लिए युवाओं को इससे लड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ .रविशंकर उपाध्याय युवा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित युवा कवि संदीप तिवारी (बिदाई का घर,प्रयाश्चित, पेशेनज़र नामा,लोकतंत्र में कहा लोक है,बापू) ने अपनी कविताओं का पाठ किया।
इसके साथ युवा कवियों में गोलेंद्र पटेल,आदित्य राज(मणिकर्णिका के ओर हिंदुस्तान),प्रतिभा श्री(भूख,श्रमिक),आर्य पुत्र(बापू),आर्य भारत(अफीम का बेटा,गिलकिस बानो),अनुपम सिंह(एक औरत का अंत,जहारबाज,राष्ट्रीय सूतक),रविशंकर (डर)तौफीक गोया),अरुणाभ सौरभ (राग यमन,धरतीमाता-भारतमाता,कथकहि) डॉ.अमरजीत राम (किसान और उसके बच्चे,तुहि लौट आओ),निलाम्बुज, अदनान(याद का शहर),डॉ.रचना शर्मा (जिसे मैंने तोड़ा,प्रेम में पतझड़,नेपथ्य संवाद),अंकिता खत्री( मैं पानी बन जाऊंगी,मैं गांव-गांव तुम शहर-शहर,आसान नहीं बनारस से प्यार करना)डॉ.सोनी पांडेय ने ( मेरे पास सुंदर कुछ नहीं था, मूर्तियां का सच,कुछ अधूरी बातें, ये जो दिखाई दे रहा है), प्रो.श्रीप्रकाश शुक्ल ने (शिव), प्रो.बलराज पांडेय ने (अबकी बार जाड़ा कुछ ज्यादा पड़ा है, घड़ी, लड़की, सबसे बड़ा कलाकार) , वरिष्ठ कवि ज्ञानेन्द्रपति ने( शीघ्रदर्शनम,ट्राम में एक याद), प्रो चंद्रकला त्रिपाठी , कवि सुभाष राय,कुमार मंगलम ने कविता का पाठ किया।
आमंत्रित कवियों और अतिथियों में इनकी उपस्थिति मूल्यवान रही जिमसें डॉ रचना शर्मा,प्रो.बलराज सर,प्रो.कृष्ण मोहन ,डॉ नीरज खरे, प्रो.वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, प्रो.चन्द्रकला त्रिपाठी,डॉ.विंध्याचल यादव,डॉ.सोनी पांडेय, डॉ.प्रांजलधर,डॉ.अमरजीत राम,सुमित चौधरी, गौरव भारती, रविशंकर, अंकिता खत्री, आर्य भारती,अरुणाभ सौरभ,अनुपम,निलाम्बुज,प्रतिभा श्री , युवा कवि गोलेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र जगन्नाथ दुबे एवं दूसरे सत्र का संचालन कुमार मंगलम ने किया।
प्रस्तुति
-रंजना गुप्ता-


संवेदना सिद्ध कवि हैं संदीप तिवारी :ज्ञानेन्द्रपति

भोजपुरी अध्ययन केंद्र, बीएचयू और रविशंकर उपाध्याय स्मृति संस्थान,वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह तथा कविता पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का पहला सत्र सम्मान समारोह का रहा जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथाकार और तद्भव पत्रिका के संपादक अखिलेश थे जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध हिन्दी कवि ज्ञानेन्द्रपति ने की।वरिष्ठ कवि सुभाष राय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।कार्यक्रम में नैनीताल के  युवा कवि संदीप तिवारी  को छठा रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया जिसमें प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित राशि के रूप में पांच हज़ार की पुरस्कार राशि भी  प्रदान की गई।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि अखिलेश ने कहा कि दमन और अकेलेपन के विरोध में आज के युवा कवियों का स्वर यथार्थ को बहुत करीब से पहचानने की कोशिश का स्वर है। विस्थापन के विरुद्ध लिखते हुए भी संदीप अपनी कविता में कहीं नहीं कहते कि आप बाहर मत जाइए। यथार्थ आज हमें गहरे अकेलेपन में धकेलने की कोशिश करता है। संदीप उस गहरे अकेलेपन के विरोध में खड़े होते हैं। उनकी कविताएं अपनी जड़ों, अपने लोगों और अपने परिवेश से गहरे इश्क की कविताएं है। इनकी कविताओं में जो चीज़ अलग दिखती है वह यह कि इनकी कविताएं किसी एक मुहावरे में बंधी हुई कविताएँ नहीं है। इनकी कविताएं युवा आत्म विश्वास की कविताएं हैं।संदीप समकालीन कविता के दबाव से मुक्त कवि हैं जिनके यहां चीजों के नष्ट होते जाने की गहरी पीड़ा है।

अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रसिद्ध कवि ज्ञानेन्द्रपति ने कहा कि संदीप की कविताओं को पढ़ते सुनते हुए एक बात साफ उभर के आती है कि इस कवि की कविताओं का प्लाट बहुरंगी है। हमारे समय के यथार्थ, उसके कोलाहल और वेदना की ध्वनियां संदीप में साफ सुनाई पड़ती है। संदीप संवेदना सिद्ध कवि हैं जो नवीनता के प्रयोग से निरंतरता को बचाये रखने की कोशिश करते हैं।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि सुभाष राय ने कहा कि संदीप की कविताओं की दो मुख्य विशेषता है। एक तो विस्थापन की पीड़ा को रचते हैं और दूसरी राजनीतिक पक्षधरता की बात करते हैं। आज के दौर में जब डर और हताशा का माहौल समाज की चेतना को मार रही है संदीप की कविताएं बहुत कुछ आशा और उम्मीद को बचाये रखने में अपनी भूमिका निभाती है। संदीप अपनी कविताओं में दुनिया की खूबसूरती को रचते है। ट्रैन इनकी संवेदना की खिड़की है जहां से ये जीवन को देखते हैं।

युवा आलोचक डॉ विंध्याचल यादव ने कहा कि संदीप की कविताएं मोटे तौर पर तीन तरह की कंटेंट लेकर उपस्थित होती है। एक तो वह सीधे-सीधे राजनीतिक प्रतिरोध के कवि हैं। संदीप की कविताओं की दूसरी विशेषता किसान जीवन की दुख तकलीफों को सामने लाने की कोशिश है। तीसरी विशेषता जो दिखाई देती है वह  विस्थापन से जुड़ी हुई कविताएँ हैं। संदीप के यहां विस्थापन का सिर्फ दुख ही नहीं है बल्कि जिन मजबूरियों में विस्थापन हुआ है उसका जायज़ा भी है।

आत्मवक्तव्य देते हुए  सम्मानित कवि संदीप तिवारी ने कहा कि जिस ज़मीन ने मुझे आगे बढ़ाया है, उसका  एक कवि के रूप में मैं कर्ज उतार रहा हूँ। उन्होंने अपनी कविताओं को गहरी सामाजिक बेचैनी के बीच रची जाने वाली कविताओं के रूप में याद किया।

स्वागत वक्तव्य देते हुए केंद्र के समन्वयक प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि उत्सव के इस बाजारू शोर में कविता ही हैं जो हमारे उल्लास की शांति को  बचा सकती है। कविता इस शोर के बीच आम जनता के स्वर को पहचानना चाहती है। यही वह बिंदु है जिसमें कवि की सामाजिकता सुरक्षित रहती है। नई पीढ़ी से अपेक्षा की  कि वह अपनी जमीन को पहचाने और आसमान से आंख मिलाने का साहस करे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रो रामकीर्ति शुक्ल ने इस क्रम में प्रशस्ति पत्र का वाचन भी किया।
कार्यक्रम के इस सत्र का संचालन शोध छात्र जगन्नाथ दुबे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वंशीधर उपाध्याय ने दिया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुभाष राय ने की।
 इस सत्र में वरिष्ठ कवि ज्ञानेन्द्रपति, बलिराज पांडेय, चंद्रकला त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शुक्ल,  रचना शर्मा, अरुणाभ सौरभ, तौसीफ गोया, सोनी पांडेय, अनुपम सिंह, अमरजीत राम, अदनान कफील दरवेश, निलाम्बुज, रविशंकर, अंकिता खत्री, आर्यपुत्र दीपक, आर्य भारत, प्रतिभा श्री, आदित्य राज,युवा कवि गोलेन्द्र पटेल,संदीप तिवारी ने  काव्य पाठ भी हुआ।

कविता पाठ के सत्र का  संचालन दिल्ली से आये कुमार मंगलम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आदित्य विक्रम सिंह ने किया।
(प्रस्तुति:दिवाकर तिवारी)


No comments:

Post a Comment

जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल

  जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल  साहित्य वह कला है, जो मानव अनुभव, भावनाओं, विचारों और जीवन के विभिन्न पहलुओं ...