Tuesday, 2 June 2020

"कब्र-ए-माँ : तस्वीर-ए-मोहब्बत दफ़न!" - गोलेन्द्र पटेल // golendra patel // golendra gyan // गोलेन्द्र ज्ञान // #COVID19 #Coronavirus #Wuhan_Virus #कोविड_19 #कोरोना_वायरस #WHO_2020 #BHU #JNU #Indian




                 *कब्र-ए-माँ : तस्वीर-ए-मोहब्बत दफ़न!*
                ---------------------------------------------------
सखी!
गर्भ में
सृष्टि का सृजन
ढोना
सत्य-ए-संज्ञा
संकेत का क्षण
होना
"माँ" शब्द है!
मुल्क-ए-मर्ज़
अदृश्य भारत-
                   भूख-ए-भविष्य!
गाँव छोड़ चले थे
महानगर में ; महामजदूर-
                                  हिन्दुस्तान-ए-हविष्य!
घर
लौट रहे हैं
आँख में आँसू-
                    आँत में अकड़न ले
                    पाथेय ;
संघर्ष की सड़क धर
रेल के पटरियों पर-
                           पैदल पैदल...!
बहुत-सी मजदूरनी गर्भवती हैं
बहुत-सी सूखी छाती चुचकी चाम से
चमचमाती घाम में ;
अपने नवजात शिशु का भूख-प्यास शांत कर
चल रही हैं निरंतर
शांत शोषित सड़क पर
निराश निशब्द निःसहाय निरोपाय
अपने घर की ओर!
शोषित सड़क टूटे फूटे गड्ढेदार कंकडीले पथरीले हैं
जिस पर पड़े सारे गिट्टी पैर का प्रश्न-ए-पीर ;
जिसे देख नयन-ए-नीर
नदी बन गयी
और औरतें दोहरे दर्द-ए-देह!!-१
एक विधवा गीत गाती-
देश में वह भी स्थान है
जहाँ न भोजन न ज्ञान है
फिर भी हम कहते हैं ;
हमारा पहचान हिन्दुस्तान है!
कभी चूल्हा हँसता है
कभी चूल्हा रोता है ;
कभी पेट भरा होता है
कभी भूखे पेट सोता है
रोज़ कुआँ खोदकर प्यास बुझाने वाला परिवार!
चूल्हे की मुखिया माता
अंत में कड़ाही पोंछ कर सूखी रोटी खाकर पानी पीती है ,
अपने एक दो तीन चार पाँच वर्षीय बच्चों के लिए
और गर्भ में पलने वाले पति के अंतिम प्रेम के लिए ;
रेल की पटरी उनके जीवन का गठरी छीन ली वक्त से पहले
अब वे इस दुनिया में नहीं रहे!
कविता के सरिता में
अनेक पथिकों के चिता को विसर्जित करते देख रहा हूँ ;
अनेक कवियों द्वारा मुक्ति का मंत्र भी सून रहा हूँ
बच्चें नदी बीच पंडित के वक्तव्य जो दोहरा रहे हैं उसे भी!
एक भूखी बच्ची रेलवेस्टेशन पर जगा रही है
अपनी क्षीरदाई जननी को
जो भूख का चादर ओढ़ सो गई है सदा के लिए ;
एक अनाथ बच्चा अपनी नन्ही परी बहन को
अपने हाथों से खाना खिला रहा है सान सान!
एक माँ का बेटा दम तोड़ बैग पर लेटा
एक माँ की बेटी घर के पथ पर चलते चलते स्वर्ग चली गई!
एक पुत्री साईकिल से पिता को घर पहुँचाई
लॉकडाउन में श्रवण कुमार-सा धर्म निभाई
यह समय भयावह है
जिसे एक स्त्री अपने कथा कहानी कविता गीत-प्रगीत में
कहर-ए-कंठ से कोयल-सी स्वर दे रही हैं!
और वे स्वयं अनुभूतियों के भीतर स्थिर हो जाती हैं
अनुभूति स्त्रियों का घर है ;
पुरुष उन्हें जब खोजते हैं देह में
तब नहीं मिलती हैं वे अंत तक उन्हें
आख़िरी में लाचार आदमी
लौटना आना चाहता है बार बार युवावस्था में
जैसे लौटना चाहते हैं फँसे मजदूर अपने घर!
निर्जन द्विप के अकेले मुसाफ़िर मनु थे क्या?
क्या कोई विधुर एकाकी होता है?
या कोई नायक नायिका के विरह में?
सफ़र-ए-कहर में
एक मर्द अपने मंजिल के द्वार पर जा गिरा
एक वीर वन के बाहर
वीर पति पुत्र पिता में से कोई एक हो सकता है ;
अपनो को गिरा देख स्त्रियाँ रोती हैं
और उनकी यही रुदन संवेदना के सुमनवाटिका में
सुगंध बिखेरने लगती है
हवा में फैली गंधपथ धर भौंरें चले आ रहे हैं
रुदनरस को चूसने!
कुछ चूसते हैं कुछ सोखते हैं
कुछ रंगों के मोह में भटकते हैं फूलों पर
कुछ अधखिले कलियों को देखते आँखें फार
देखना प्रायः प्रातःकाल और संध्याकाल की क्रिया है
पर भूखे काले भौंरें दोपहर में भी दिखते हैं
अलग अलग फूलों पर मँडराते हुए!
उनका वहाँ मँडराना फूल का ताज़ा रहना है
धूप के विरुद्ध ,
मालिन सोहती नेरती सिंचती कर्षित क्यारी को
जो आकर्षित करती भ्रमरी बेचारी को
भ्रमरी शहर घूँम-घाम आती है खेत में
खेतहरीन सूरजमुखी पर कपड़े बाँध रही होती हैं ;
वह दुःखी हो पहुँची मजदूरों के समाधि स्थल
जहाँ अनेक फूल हैं स्थूल में सूक्ष्म मूल हैं
वहाँ बैठ स्त्रियों के समाधि लेख पढ़ रही होती है
कि कोरोना से पीड़ित हो मरी स्त्री का शव आता है
मृतक माँ को सीधे अस्पताल से लाया गया है यहाँ
वरिष्ठ अधिकारियों के देख रेख में कफ़न दे कर
फिर भी कबरिस्तान के आत्मा उसे वहाँ
दफ़नाने से रोक रहे हैं....!
उसका कब्र उसके पति के ठिक बगल में खोदा गया था
जो दो वर्ष पूर्व ही कब्र में जा उसकी प्रतिक्षा कर रहे हैं
शव वहाँ से लौट जाती है उसी सरकारी गाड़ी में
पति की आत्मा विरोधी आत्माओं से हार
लाचार बेबस कब्र से चिल्ला चिल्ला पूकार रहा है
मेरी प्रियतम को मत ले जाओ मुझसे दूर
हे ख़ुदा! रहम करो रहम करो मुझ पर रहम करो!
उसका बच्चा उन दोनों के इश्क-ए-मजाज़ी को
इश्क-ए-हकिकी में बदल दिया
कब्र में माँ का तस्वीर-ए-मोहब्बत दफ़ना
माता-पिता प्रसन्न हुए पुत्र के इस पावन कार्य से
आशीर्वाद दे कबरिस्तान से आधीरात घर भेज दिए उसे
भ्रमरी इस घटना को सार्वजनिक करने के लिए
उस बालक के साथ उसके मुहल्ले पहुँची
घटना सार्वजनिक हो गयी कानो-कान
कोरोना ने जब ले लिया मुल्क-ए-जान!!-२...
-©युवा कवि गोलेन्द्र पटेल
०१-०६-२०२०
*शेष और कभी*
https://www.facebook.com/golendrapatelkavi/


  • https://www.youtube.com/channel/UCcfTgcf0LR5be5x7pdqb5AA

No comments:

Post a Comment

क्या मायावती और चंद्रशेखर आजाद अंबेडकरवादी हैं?

जो बौद्ध नहीं हैं, वो अंबेडकरवादी नहीं हैं।  __________________________________________ हम नगीना सांसद मा० श्री चंद्रशेखर आजाद जी को ही नहीं...