किन्नर पर केंद्रित कविताएँ : गोलेन्द्र पटेल
कविता में किन्नर
प्रिय दोस्त!
न स्त्री
न पुरुष
न ही अर्द्धनारीश्वर हो तुम
तुम कविता में किन्नर हो
यानी थर्ड जेंडर
___ ट्रांसजेंडर
लफ़ंगों की भाषा में हिजड़ा
तुम्हारा गात
गोया गम का पिंजड़ा
पर तुम मुझे पसंद हो!...
इस सृष्टि में
तुम्हारी ताली
कुदृष्टि के लिए
गाली है
तुम भी उसी कोख से उत्पन्न हुए हो
जिससे मैं
तुम देश की संतान हो
मेरे दोस्त!
रचना : 20-12-2022
2).
ट्रांसजेंडर संतान का दुःख!
क्या कोई रोक पाया है कभी
आँखों से पकी पीड़ा का टपकना
माथे पर श्रम की बूँद का अंकुरित होना
देह में दर्द का खिलना
फिर कैसे रोक पायेगा
कभी कोई
ट्रांसजेंडर संतान का दुःख!
सुख में
पत्थर पर उग जाती है प्रसन्नता
जैसे
रेत में रोती हुई दूब ;
जहाँ मर्द और औरत के बीच
नदी
किन्नर का संचित
आँसू है
जो अपने आप में धाँसू है!
रचना : 21-12-2022
3).
किन्नर-कथा
अस्तित्व की तलाश में शिखंडी
अपनी आत्मा को तब तक तपाया
जब तक कि भीष्म
शरशय्या पर सो नहीं गये
मगर याद रहे
साधना के समय स्त्री रूप में था वह
तप के बाद हुआ पुरुष
उसने अर्द्धनारीश्वर रूप की नहीं
शंकर की तपस्या की
तुम भी कर रहे हो, दोस्त!
लेकिन तुम किन्नर हो
काश कि तुम्हारी प्रार्थना भी
सुनते शिव!
तुम्हारी व्यथा की कथा
शायद नंदी के कानों में कहने से
शीघ्र सुन लें वे!
तुम जब भी ट्रेनों में या चौराहों पर
या किसी के द्वार पर
तालियाँ बजाते हुए
दिखते हो
तुम्हारे होंठों पर होते हैं
सोहर
मंगल गीत
शुभकामना के स्वर
जबकि तुम भीतर से बहुत दुखी होते हो
और बाहर से बहुत प्रसन्न
तुम अपने चेहरे पर इतनी प्राकृतिक प्रसन्नता
कैसे उगा लेते हो?
क्या है इसका राज़?
आज
मेरी कलम निस्तब्ध पड़ी है
मन के द्वार पर
एक ट्रांसजेंडर मित्र की स्मृति खड़ी है
जो इस करुणामयी कविता में
किन्नर-कथा को इन्नर की तरह
परोस चुकी है!
रचना : 21-12-2022
4).
हिजड़ों की फ़ौज़
बचपन से
सुनता आ रहा हूँ मैं
कि हिजड़ों की फ़ौज़ से
जंग
जीती नहीं जाती है
जंग जीती जाती है
हौसलों से!
रचना : 21-12-2022
कवि : गोलेन्द्र पटेल
संपर्क :
डाक पता - ग्राम-खजूरगाँव, पोस्ट-साहुपुरी, जिला-चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत।
पिन कोड : 221009
व्हाट्सएप नं. : 8429249326
ईमेल : corojivi@gmail.com
No comments:
Post a Comment