आदरणीय कर्मजीत सिंह गठवाला सर का संक्षिप्त परिचय :- hindi-kavita.com
संगरूर (पंजाब ) /गुरतेज प्यासा : कर्मजीत सिंह गठवाला, निदेशक, विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट पंजाबी-कविता.कॉम को चंडीगढ़ के कला भवन में विश्व
मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह में पंजाब कला परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। पंजाब सांस्कृतिक मामलों और तकनीकी
शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष डॉ सुरजीत पात्र ने कर्मजीत सिंह को सम्मानित किया। कर्मजीत सिंह ने बिना
किसी सरकारी या संस्थागत मदद के पंजाबी-कविता.कॉम वेबसाइट के माध्यम से बाबा फरीद से लेकर नवीनतम कवियों तक कविता को संरक्षित
करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया है। डॉ पात्र ने कहा कि इस वेबसाइट को पंजाबी कविता का विश्वकोश कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
गठवाला खुद एक लेखक हैं और लगभग दस साल पहले मानक कविता के संरक्षण का सपना देखते थे। यह वेबसाइट पंजाबी कविता की पहली
वेबसाइटस में से होने पर भी गर्व करती है। प्रिंसिपल गठवाला का जन्म 23 मार्च 1951 को संगरूर जिले (पंजाब) के
नारायणगढ़ गाँव में हुआ था। वह पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में एम.ए. तक शिक्षित हुए, उन्हें बचपन से ही
जीवन के हर पहलू को करीब से देखने के कारण और साहित्य के प्रति अपने प्रेम के कारण यह कार्य किया। यह भी उल्लेखनीय है कि उन्होंने किर्ति
किसान संघर्ष से जुड़ी करीब 600 कविताओं को संग्रहित कर उन्हें वेबसाइट में सहेजा है। पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष गुरभजन
गिल, अध्यक्ष प्रो.रविंदर भट्टल, डॉ गुरिकबल सिंह, सहप्रीत सिंह मंगत, त्रेलोचन लोची, मनजिंदर धनोआ और कंवलजीत सिंह शंकर ने कर्मजीत सिंह
गठवाला को शुभकामनाएं दीं।
ps: कर्मजीत सिंह गठवाला, निदेशक, हिन्दी-कविता.कॉम पर किसान मजदूर संघर्ष 2020 से सम्बंधित कविताएँ 'हलधर फिर हुंकार उठे' कृति में
प्रकाशित कर रहे हैं ।
लिंक :- http://www.hindi-kavita.com/Kisan-Majdoor-Sangharsh.php
संपर्क :-
मो.नं. : +91 94636 90574
ईमेल : kgsathwala1@gmail.com
■■■■■■■■■■■■■■■
★ संपादक संपर्क सूत्र :-
नाम : गोलेन्द्र पटेल
{काशी हिंदू विश्वविद्यालय का छात्र}
ह्वाट्सएप नं. : 8429249326
ईमेल : corojivi@gmail.com
■ दृष्टिबाधित विद्यार्थी साथियों के लिए
यूट्यूब चैनल लिंक :-
https://youtube.com/c/GolendraGyan
■ फेसबुक पेज़ :-
https://www.facebook.com/golendrapatelkavi
◆ अहिंदी भाषी साथियों के इस ब्लॉग पर आपका सादर स्वागत है।
◆ कॉमेंट में निम्नलिखित हचटैग करें।
#कर्मजीत_सिंह_गठवाला #Karamjit_Singh_Gathwala
No comments:
Post a Comment