Friday, 27 March 2020

समाज के
श्यामपट्ट पर
आज विशेष
विषय की
सूची है।

एक
कलाकार की
कृति व कीर्ति
एक
कूची है।

रंग के
तरंग
उमंग के
संग
सुव्यवस्थित
ढंग
से।

साहित्य के
वाटिका में
सुमन को
संदेश शब्द
देवताओं के
विरुद्ध
जंग
दे।

मेरे प्रिय मित्र
चित्रकार युवा
अमर अद्भुत
आकृष्ट आकृति
संकट के समय
खेत में जुआ
कंधों पर लादे
फ़सल के फल
सफल कृषक
हरिओम झा।

शून्य सृष्टि में
दिव्य दृष्टि से
देख दर्द दृश्य
उकेर दो चित्र
दिल के दर्पण में

एक कवि हो
कथा कविता
जो भी रचो
सत्य समर्पण में
सब सृजन है
सिजन का।
 -गोलेन्द्र पटेल
रचना : 22/03/2020

No comments:

Post a Comment

जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल

  जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल  साहित्य वह कला है, जो मानव अनुभव, भावनाओं, विचारों और जीवन के विभिन्न पहलुओं ...