Friday, 27 March 2020

आज बिमारी का जड़ दूषित जल है
जल है तो कल है ; जल ही जीवन है
एक पेड़ प्राण हैं ; पूज्य पर्वत वन हैं
जो देते हवा हैं ; वो निःशुल्क दवा है
वतन के तन का , भारत के मन का
प्यासी धरती  पुकार  रही चमन का
इंद्रदेव ले आओ जलधारा गगन का
एक कवि या पक्षी गीत गाता यही
जन वृक्ष काटों नहीं डाल छाटों नहीं।
-गोलेन्द्र पटेल
https://youtu.be/EbtIFgT8e1k

No comments:

Post a Comment

जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल

  जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल  साहित्य वह कला है, जो मानव अनुभव, भावनाओं, विचारों और जीवन के विभिन्न पहलुओं ...