Friday, 27 March 2020



★स्मृति★
आह! आज मेरे
मृत मन में स्मृत
हुआ वेदों के ऋत
कृतकृत्य हो हृदय
नृत्य कर रहा :
एक वृत्त पर
भृत्य नर कहा :
एक कृत पर

अपने अन्तःकरण में
जो लोककृति हैं
पावन-मनभावन

उसी दर्पण में
आ आकृति अक्ल रेखता
साहित्य का शक्ल देखता

पूर्वजों के काव्यकृति में
पूज्य परंपरा रीति में
एकचित्त हो स्मृति में
-गोलेन्द्र पटेल

No comments:

Post a Comment

जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल

  जनविमुख व्यवस्था के प्रति गहरे असंतोष के कवि हैं संतोष पटेल  साहित्य वह कला है, जो मानव अनुभव, भावनाओं, विचारों और जीवन के विभिन्न पहलुओं ...